For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केसीसी बैंक में पदोन्नति पर हिमाचल हाई कोर्ट की रोक

05:57 AM Jan 03, 2025 IST
केसीसी बैंक में पदोन्नति पर हिमाचल हाई कोर्ट की रोक
Advertisement
शिमला, 2 जनवरी (हप्र)
Advertisement

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित को बिना कोर्ट की अनुमति के ग्रेड-3 से ग्रेड-4 में पदोन्नति के लिए किसी भी नई डी.पी.सी. की कार्यवाही करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने प्रतिवादी बैंक को प्रबंध निदेशक के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी कर यह भी पूछा है कि हाईकोर्ट द्वारा डीपीसी को अंतिम रूप देने से जुड़े निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए क्यों न उसके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए। मामले की सुनवाई के दौरान बैंक की ओर से कोर्ट को बताया गया कि विभागीय पदोन्नति समिति की कार्यवाही पर बैंक के अध्यक्ष द्वारा अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। कोर्ट ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया कि इस मामले में हुई डी.पी.सी. की कार्यवाही को कैलेंडर वर्ष की समाप्ति के कारण समाप्त नहीं माना जाएगा। इन्हें सक्रिय माना जाएगा क्योंकि इन्हें अंतिम रूप न देने में प्रथम दृष्टया प्रतिवादी-बैंक की ओर से गलती है। मामले की सुनवाई 9 जनवरी 2025 को निर्धारित की गई है। मामले के अनुसार हाईकोर्ट ने 25 नवम्बर को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित को दो सप्ताह के भीतर डीपीसी के आदेश दिए थे। डीपीसी न होने पर बैंक के ग्रेड 4 अनुबंध लिपिकों के संघ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सैकड़ों कर्मचारी होने पर इन कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए बैंक प्रबंधन की ओर से 8 सितंबर 2024 को पदोन्नति परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में करीब 269 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, लेकिन काफी लंबे समय से इनके पदोन्नति आदेश जारी नहीं किए गए। इसलिए उन्हें हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद बैंक डीपीसी की कार्यवाही को अंतिम रूप देने में असफल रहा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement