केंद्रीय विश्वविद्यालय की पूर्व डीन का धरना 81वें दिन भी रहा जारी
नारनौल, 4 जनवरी (हप्र) : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के विधि विभाग की पूर्व डीन मोनिका मलिक का धरना 81वें दिन भी जारी रहा। अभी तक उन्हें न तो विभागीय स्तर पर समाधान मिला है और न ही पुलिस के स्तर पर।
उल्लेखनीय है कि कि दो मुख्य मांगों को लेकर डा. मोनिका मलिक का धरना पिछले 81 दिन से केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में जारी है। उनकी मांग है कि पुलिस उनके आॅफिस से चोरी किये गए सामान को लेकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करे व विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यकारी रजिस्ट्रार के खिलाफ अवमानना के आरोप में कार्रवाई करे। हालांकि, पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते मामले की जांच का जिम्मा एक उच्च अधिकारी को सौंपा है। इस मामले को लेकर राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की एसोसिएशन भी धरने में शामिल होंगी और एक सामाजिक संगठन ने भी कुलपति कार्यालय के सामने पक्का मोर्चा लगाने का निर्णय लिया है।