मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 दिसंबर (हप्र)चंडीगढ़ कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक शब्द बोलने के विरोध में बापूधाम कॉलोनी, सेक्टर 26 में रोष प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका । प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने किया। इस मौके पर लक्की ने अमित शाह की कड़ी निंदा की और उनसे माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनके बयान में बाबा साहब के प्रति अनादर और अपमान था। प्रदर्शन में चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्ण लाल और प्रदेश कांग्रेस यूटिलिटी के चेयरमैन गोपाल अत्री और प्रदेश माइनॉरिटी सेल के उपचेयरमैन इस्तेयाग, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नंदिता हुड्डा, उपाध्यक्ष रानो देवी, जिला महिला कांग्रेस की प्रधान सुमन लता, युवा कांग्रेस चंडीगढ़ के महासचिव आशू वेद, मनोज लारा, जिला कांग्रेस के महासचिव सत्याप्रकाश रोहिला और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह हमेशा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान और उनके योगदान की रक्षा करेगी।फोटो-चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के बापू धाम में सोमवार को प्रदर्शन करती कांग्रेस। -हप्र