मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुट्टू का मिलावटी आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार, दुकानें सील

05:00 AM Apr 01, 2025 IST
featuredImage featuredImage

देहरादून, 31 मार्च (एजेंसी)
देहरादून में कथित तौर पर मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी मरीजों की हालत अब सामान्य है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां बताया कि फूड प्वाइजिंग की वजह से बीमार पड़े 66 लोगों को कोरोनेशन अस्पताल तथा 44 को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ लोगों की तबीयत रविवार रात में बिगड़ी जबकि अन्य लोगों को बीमार होने पर सोमवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की हालत सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है । उन्होंने बताया कि मरीजों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 22 दुकानों को सील कर दिया है।

Advertisement

Advertisement