कीर्तिका यादव ने हासिल किया विवि स्तर पर गोल्ड मेडल
नारनौल, 5 सितंबर (हप्र)
गांव कांवी की ढाणी की बेटी कीर्तिका यादव ने शैक्षणिक सत्र 2021-23 बीएड परीक्षा परिणाम में विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया है। उनको यह मेडल राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी में आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में प्रदान किया। नारनौल राजकीय बीएड कॉलेज की छात्रा रही कीर्तिका यादव ने अपनी इस सफलता का श्रेय बीएड की अध्यापिका रेखा सहरावत, नीलम शर्मा व सुरेंद्र कुमार के अलावा अपने पिता सुभाष यादव को दिया है। कृतिका यादव ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने एमएससी में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण की थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा नारनौल की एक निजी स्कूल से प्राप्त की थी। उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में पास की थी।