मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान नेता डल्लेवाल की सुध नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी

04:12 AM Dec 29, 2024 IST

चरखी दादरी, 28 दिसंबर (हप्र)
फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में शनिवार को कई खापों के पदाधिकारियों व किसान संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुध नहीं लेने पर रोष प्रकट करते हुए उनका अनशन खत्म नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Advertisement

कई खाप पदाधिकारी व किसान संगठनों के सदस्य फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन देने लघु सचिवालय पहुंचे। लेकिन अवकाश होने के चलते एसडीएम नवीन कुमार के निवास पर पहुंचकर उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जगजीत सिंह डल्लेवाल से बातचीत कर उनका आमरण अनशन खत्म करवाकर जीवन बचाने की अपील की गई। वहीं जेल में बंद किसानों की रिहाई, किसानों को दिल्ली कूच करने देने, राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को वापस लेने और सभी किसान संगठनों से बातचीत कर उनकी लंबित डिमांड पूरी करने की मांग की गई।

सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनका दमन कर रही है और दिल्ली कूच नहीं करने दे रही। रविवार को हिसार जिले में आयोजित महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर देशभर की खाप-पंचायतें एकत्रित होकर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति तैयार करेंगी। इस अवसर पर कुलदीप फोगाट, कृष्ण दादा गुरु, जलधीर सिंह, रणधीर कुंगड़ इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement