किसानों से लिखित समझौते से भी मुकर रही केंद्र सरकार : दीपेंद्र हुड्डा
जींद, 19 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बृहस्पतिवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों से लिखित में किए समझौते को मानने से भी मोदी सरकार मुकर रही है।
किसानों से वादाखिलाफी के चलते मोदी सरकार 101 किसानों के जत्थे को भी दिल्ली आने की इजाजत नहीं दे रही। दीपेंद्र ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार होगी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा बृहस्पतिवार को कांग्रेस के तीन अन्य सांसदों जयप्रकाश, वरुण चौधरी और सतपाल ब्रह्मचारी के साथ खनौरी बॉर्डर पर जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। मोदी सरकार ने खुद किसानों से वादा किया था कि एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाएगी। इस दिशा में केंद्र सरकार ने आज तक कोई कदम नहीं उठाया है। डल्लेवाल जिन मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं, वे सभी मांगें पूरी तरह से उचित हैं। खुद केंद्र सरकार ने इन मांगों को मानने की बात कही थी।
अब किसानों से किया वादा सरकार पूरा नहीं कर रही। इसी कारण केंद्र सरकार 101 किसानों के जत्थे को भी दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दे रही, क्योंकि वह किसान नेताओं का सामना अपनी वादा खिलाफी के कारण नहीं कर पा रही। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान अपना हक मांग रहा है।
किसानों से तुरंत बात करे केंद्र : जेपी
हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने कहा कि मोदी सरकार को किसानों से उनकी मांगों पर तुरंत बात करनी चाहिए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के जीवन की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी से सरकार नहीं भाग सकती। जेपी ने कहा कि डल्लेवाल की हालत चिंताजनक है। इसके बावजूद मोदी सरकार किसानों से बात नहीं कर रही और एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून नहीं बना रही। अब किसान जाग चुका है, और एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनवाकर ही दम लेगा।