मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों से बातचीत कर मांगों का जल्द समाधान करे सरकार : जगदीप घनघस

05:43 AM Dec 23, 2024 IST
खनौरी बॉर्डर पर मौजूद घनघस खाप के प्रदेशाध्यक्ष जगदीप घनघस, प्रधान सुल्तान व अन्य। -हप्र

पानीपत, 22 दिसंबर (हप्र)
किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का स्वास्थ्य जानने के लिये रविवार को घणघस खाप के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप घणघस और मांडी 12 प्रधान सुल्तान सहित अन्य ग्रामीण खनौरी बॉर्डर पहुंचे।
इस मौके पर जगदीप घनघस व सुल्तान ने जिला पानीपत की तरफ से आंदोलन में हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। जगदीप घनघस ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं और उनकी तबीयत निरंतर गिरती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करके जल्द उनकी सभी मांगों का समाधान करना चाहिये। इस अवसर पर दिलावर मांडी, भारतीय किसान नौजवान यूनियन के प्रवक्ता मनोज नौल्था आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement