मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों ने की स्पेशल गिरदावरी, मुआवजे की मांग

04:02 AM Jan 21, 2025 IST
फतेहाबाद में सोमवार को सिंचाई विभाग के एससी को ज्ञापन सौंपते भट्टू के गांव गदली के किसान। -हप्र

फतेहाबाद, 20 जनवरी (हप्र)
भट्टू के गांव गदली में खेड़ी माइनर टूटने से किसानों को फसलों और ट्यूबवैल का काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन और स्पेशल गिरदावरी कर मुआवजा
देने की मांग को लेकर किसान सभा के नेतृत्व में गांव के किसान सोमवार को डीसी से मिलने फतेहाबाद पहुंचे। किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा और सरपंच सुनीता देवी के नेतृत्व में इन किसानों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर तुरंत प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने सिंचाई विभाग के एसई को भी मांग-पत्र सौंपा। किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा और सरपंच सुनीता देवी ने कहा कि रविवार को खेड़ी माइनर टूट गई थी। नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। सौ फीसदी फसल बर्बाद हो गई तथा 10 ट्यूबवैल को भी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन स्पेशल गिरदावरी करवाकर फसल की बर्बादी व ट्यूबवैल के नुकसान का मुआवजा प्रदान करे। खेतों से पानी निकासी का भी तुरंत प्रबंध किया जाए। फसल खराब पर प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए व 10 एकड़ खाल को तुरंत मुकम्मल किया जाए। जिन किसानों ने पंचायत भूमि ठेके पर ले रखी है, उन किसानों को भी मुआवजा दिया जाए।

Advertisement

Advertisement