किरण चौधरी ने केंद्रीय नेतृत्व एवं विधायकों का जताया आभार
चंडीगढ़, 27 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद बन गई हैं। मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र वापसी का आखिरी दिन था। भाजपा उम्मीदवार किरण चौधरी के खिलाफ विपक्ष का दूसरा कोई उम्मीदवार नहीं था। ऐसे में राज्यसभा उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी व आईएएस साकेत कुमार ने किरण चौधरी को निर्विरोध विजेता घोषित करते हुए सर्टिफिकेट सौंपा।
इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। किरण ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तथा हरियाणा में उनका समर्थन करने वाले विधायकों का आभार जताया। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से सांसद बनने के बाद प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया था।
भाजपा टिकट पर किरण ने नामांकन-पत्र दाखिल किया था। प्रमुख विपक्षी दल – कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं होने की वजह से कांग्रेस की ओर से किरण के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया। किरण ने 18 जून को कांग्रेस छोड़ दी थी और वे 19 जून को भाजपा में शामिल हो गई थीं। किरण तोशाम से विधायक थीं।