काली माता मंदिर में मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना
कालका (पंचकूला), 4 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कालका स्थित श्री काली माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नवरात्रों के मौके पर कालका में श्री काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में पूजा की और हवन-यज्ञ में आहुति डाली। इस अवसर पर कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा व पूर्व विधायिका लतिका शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
\B27 लाख आया चढ़ावा:\B चैत्र नवरात्र मेले में श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 27 लाख 19 हजार 429 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 42 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 87 नग व काली माता मंदिर कालका में 38 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये। इसके अलावा 226 अमेरिकी डॉलर दान स्वरूप प्राप्त हुए।