कार और ऑटो की टक्कर में पांच की मौत
05:00 AM Dec 01, 2024 IST
Advertisement
श्रावस्ती, 30 नवंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में बौद्ध परिपथ पर शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक (एसपी) घनश्याम चौरसिया ने बताया कि शनिवार दोपहर बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर बौद्ध परिपथ पर बहराइच की ओर से इकौना की तरफ जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो उछलकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा और कार भी संतुलन खोकर उसी खाई में जा गिरी। उनके मुताबिक, ऑटो में चालक सहित नौ लोग सवार थे, जबकि कार में दो लोग सवार थे और वे भी जख्मी हो गए।
Advertisement
Advertisement