For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले में पेट भर मिलेगा निःशुल्क खाना, भंडारे का आयोजन करेंगी सैकड़ों संस्थाएं

08:51 PM Dec 20, 2024 IST
mahakumbh 2025   महाकुंभ मेले में पेट भर मिलेगा निःशुल्क खाना  भंडारे का आयोजन करेंगी सैकड़ों संस्थाएं
Advertisement

महा कुंभनगर, 20 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं का पेट भरने के लिए सैकड़ों संस्थाओं ने अन्न क्षेत्र में भंडारे का आयोजन करने की तैयारी की है। ये सभी संस्थाएं पूरे मेला क्षेत्र में भंडारों का आयोजन करेंगी, जिसमें समस्त श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी।

कई संस्थाओं ने भंडारे और लंगर की शुरुआत भी कर दी है। कई अन्य संस्थाएं जल्द ही इस पहल की शुरुआत करने जा रही हैं। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के अनुसार, महाकुंभ में इस वर्ष आठ हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की संभावना है और इनमें से सैकड़ों ऐसी संस्थाएं भी हैं, जो महाकुंभ के दौरान निशुल्क भोजन के लिए लंगर व भंडारे का आयोजन करती हैं।

Advertisement

इन संस्थाओं में अक्षय पात्र, इस्कॉन और ओम नमः शिवाय जैसी संस्थाएं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन कराती हैं। इसके अलावा, मेला प्रशासन ने सरकारी राशन की दुकानों की भी व्यवस्था की है, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को कम दाम में भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। अपर जिलाधिकारी (कुंभ) विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, कुंभ, महाकुंभ और माघ मेला जैसे आयोजनों के दौरान प्रयागराज में स्नान और दान का विशेष महत्व है।

सैकड़ों संस्थाएं आगे आकर यहां निशुल्क लंगर और भंडारों का आयोजन करती हैं, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन मिलता है। अखिल भारतीय पंचतेरह त्यागी, खाकचौक (संतोष दास जी महाराज) की ओर से दिगंबर अखाड़ा के पास एक दिसंबर से भंडारे का आयोजन शुरू कर दिया गया है।

महंत गोपाल दास जी ने कहा, “महाकुंभ से पहले और इस दौरान हमारे यहां जितने लोग भी आएंगे उन सभी को निःशुल्क भोजन कराया जाएगा।” इसी तरह, सेक्टर 20 में जूना अखाड़े का अन्न भंडारा भी 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। श्री हिंगलाज मठ अलग दरबार के मृत्युंजय पुरी ने बताया कि यह भंडारा सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक और शाम चार बजे से आठ बजे तक जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement