कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेगी निगम चुनाव : पंकज डावर
गुरुग्राम, 28 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती और रणनीति के साथ नगर निगम का चुनाव लड़ेगी। चुनाव की पूरी तैयारियां पार्टी स्तर पर हो रही हैं। मजबूती प्रत्याशी मैदान में उतारकर कांग्रेस नगर निगम गुड़गांव और मानेसर में जीत दर्ज करेगी। यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा चुनाव में मीडिया प्रभारी रहे पंकज डावर का।
उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश में किसी भी तरह से भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही हो, लेकिन हकीकत यही है कि न तो 10 साल में गुरुग्राम का सुधार हो पाया और न ही भविष्य में ऐसा होने की कोई उम्मीद है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की गाढ़ी कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। यहां बैठे अधिकारी मौज कर रहे हैं। जनता अपनी खून-पसीने की कमाई से टैक्स देती है, बदले में समस्याएं और ज्यादा मिली हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा किस आधार पर जनता के बीच जाकर वोट मांगेगी।
पंकज डावर ने कहा कि जनता के बीच जाकर उन्होंने यह जाना है कि लाेग भाजपा सरकार से कितनी दुखी है। शीतला माता मंदिर क्षेत्र हो या अर्जुन नगर, राम नगर हो या खांडसा रोड, बरसात में वहां पर रहना, वहां से निकलना आसान नहीं है। डावर ने कहा कि लोग रोज गंदगी से परेशान होते हैं। डावर ने कहा कि जनता के हित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस लोगों के बीच जाएगी।