For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-sports-पिंकी ने जीती 100 मीटर रेस

04:31 AM Jan 05, 2025 IST
haryana sports पिंकी ने जीती 100 मीटर रेस
लोहारू के खेल स्टेडियम में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेतीं प्रतिभागी। -निस
Advertisement
लोहारू, 4 जनवरी (निस)sports महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा देवीलाल खेल स्टेडियम में ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की एक 100 मीटर रेस में बशीरवास गांव निवासी पिंकी सबसे तेज दौड़ी।
Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ लाजवंती दहिया तथा जिला परिषद की वाइस चेयरमैन सुनीता जांगड़ा और बीईओ विजयप्रभा ने किया। सीडीपीओ लाजवंती दहिया ने हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता को शुरू किया। कार्यक्रम में 18 वर्ष से 30 वर्ष की महिलाओं और 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के अनेक खेल करवाए गए।

spoprts 100 मीटर रेस में पिंकी बशीरवास प्रथम, सुशीला सिंघानी द्वितीय, प्रमिला ढाणी डोला तृतीय रही। 300 मीटर रेस में अंकित दमकोरा प्रथम, मीनू लोहारू द्वितीय, निशा गोठड़ा तृतीय रही। 400 मीटर रेस में प्रियंका गोठड़ा प्रथम, अंजू सेहर द्वितीय तथा आशा गोठड़ा तृतीय रही। साइकिल रेस में पवन कुमारी गोठड़ा प्रथम, जरीना लोहारू द्वितीय, अनु गोठड़ा तृतीय रही। उन्होंने बताया कि म्यूजिकल चेयर में राजबाला खरकड़ी प्रथम, कविता लोहारू द्वितीय, सुनीता बरालु तृतीय रही। डिस्कस थ्रो में पूनम फरटिया भीमा प्रथम, कविता ढाणी टोडा द्वितीय, संतोष बरालु तृतीय रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement