मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस के गढ़ में भाजपा ने फहराया जीत का परचम

05:00 AM Mar 13, 2025 IST
featuredImage featuredImage
झज्जर के बेरी में जीत के बाद समर्थकों के साथ जश्न मनाते विजयी प्रत्याशी बिल्लू कादयान। -हप्र

झज्जर, 12 मार्च (हप्र)

Advertisement

बुधवार को आए झज्जर की बेरी नगर पालिका के चुनावी नतीजों में कांग्रेस के गढ़ में भाजपा समर्थित बिल्लू कादयान ने अपनी विजयी पताका फहरा दी। बिल्लू कादयान ने अंजीत कादयान को 1342 वोटों से पराजीत किया। विजयी प्रत्याशी बिल्लू कादयान को 4505 मत जबकि अंजीत कादयान को 3163 वोट मिले। हांलाकि यहां बेरी में भाजपा का एक तरह से भाजपा से ही मुकाबला था। कारण इस सीट पर जो भी चुनाव लड़ रहे थे, वह सभी भाजपा से ही टिकट मांग रहे थे, लेकिन किसी भी पार्टी ने यहां सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा। जिस वजह से यहां सभी प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। बिल्लू कादयान की पत्नी जिंदल कादयान भाजपा के समर्थन से लगातार 5 साल तक बेरी नगर पालिका की चेयरमैन रहीं। बिल्लू कादयान ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ को दिया। वहीं 14 वार्ड वाली पालिका के 13 वार्ड पर चुनाव हुए, क्योंकि वार्ड 4 से सर्वसम्मति से सुरेश कुमार को पार्षद चुन लिया गया था। अन्य 13 वार्ड के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। वार्ड 1 से राकेश ने 277 वोट लेकर जीत हासिल की। वार्ड 2 से नवदीप ने 141 वोट, 3 से मंजू ने 396 वोट, वार्ड 5 से जितेंद्र सिंह ने 511 वोट, 7 से सज्जन सिंह ने 267 वोट, वार्ड 8 से प्रवीण कुमार ने 432 वोट, वार्ड 9 से उमा रानी ने 588 वोट, वार्ड 10 से ऊषा को 232 वोट, वार्ड 11 से निशा देवी ने 474 वोट, वार्ड 12 से रूबी ने 618 वोट, वार्ड 13 से हिमांशु ने 618 वोट, वार्ड 14 से अंजू ने 431 वोटों के साथ जीत हासिल की।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news