मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस और आप के शासन में रुके विकास कार्य: एनके शर्मा

04:02 AM Jan 12, 2025 IST
जीरकपुर में शनिवार को आप सरकार पर आरोप लगाते पूर्व विधायक एनके शर्मा।-हप्र


जीरकपुर, 11 जनवरी (हप्र)
Advertisement

डेराबस्सी हलके के पूर्व विधायक एनके शर्मा शनिवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जम कर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया है कि जीरकपुर की जनता की ओर से शहर के विकास के लिए सरकार को टैक्स के रूप में जो पैसा दिया जा रहा है है, उसे राजनीतिक संरक्षण में नगर परिषद और जिले के अधिकारी फिजूलखर्ची कर बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर शिरोमणि अकाली दल से संबंधित 8 पार्षद बुधवार को डीसी मोहाली से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि जीरकपुर नगर परिषद में 30 चुने हुए पार्षद होने के बावजूद लोगों का पैसा बिना किसी परामर्श और योजना के खुर्द-बुर्द किया जा रहा है, जो डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप के शासन में शहर का विकास पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि जीरकपुर नगर परिषद के पैसे की बर्बादी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 300 मीटर की दो इंटरलॉक्ड सड़कों के निर्माण में 57 लाख का अंतर है।

शर्मा ने कहा कि जीरकपुर नगर परिषद में अध्यक्ष के अलावा चुने हुए 30 पार्षदों की सहमति से ही क्षेत्र के विकास के लिए फंड का इस्तेमाल होना चाहिए था, लेकिन अध्यक्ष द्वारा अपनी कुर्सी बचाने के लिए कोर्ट में केस दायर करने के बाद प्रशासक नियुक्त होने के बाद पिछले 8 महीनों में चुने हुए पार्षदों की एक भी बैठक नहीं बुलाई गई और न ही शहर के विकास को लेकर कोई चर्चा हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि डेराबस्सी के लोग यह जानने के हकदार हैं कि उनके टैक्स के पैसे का उपयोग कैसे किया जा रहा है और धन के किसी भी दुरुपयोग या बर्बादी के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा वह इस तरह के फिजूलखर्ची के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे और डेराबस्सी के लोगों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करते रहेंगे।

Advertisement

 

 

 

Advertisement