मरीजों की सेवा में एक और कदम : SBI ने PGI को 75 व्हीलचेयर और 160 बैरिकेड्स किए दान
चंडीगढ़, 13 जनवरी (ट्रिन्यू)
मरीजों की सुविधा और देखभाल में सुधार के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक अनूठी पहल करते हुए पीजीआई को 75 व्हीलचेयर और 160 बैरिकेड्स दान किए हैं। यह सहयोग न केवल मरीजों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि दोनों संस्थानों के बीच आपसी भरोसे और समर्पण को भी मजबूती देगा।
सच्चे रिश्ते आपसी सहयोग पर आधारित होते हैं : प्रो. विवेक लाल
इस मौके पर पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने एसबीआई के इस योगदान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सच्चे रिश्ते लेन-देन से आगे बढ़कर आपसी सहयोग पर आधारित होते हैं। पीजीआई और एसबीआई का रिश्ता इसका एक आदर्श उदाहरण है। यह दान हमारी साझेदारी को और मजबूत करेगा और मरीजों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
करुणा और सेवा का प्रतीक बना यह सहयोग
पीजीआई का मरीजों के प्रति समर्पण को देख गर्व महसूस होता है : कृष्ण शर्मा
एसबीआई के चंडीगढ़ लोकल हेड ऑफिस के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने पीजीआई के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि पीजीआई के मरीजों के प्रति समर्पण को देखकर गर्व महसूस होता है। इस मौके पर डीन एकेडमिक प्रो. आरके राठो, चिकित्सा अधीक्षक विपिन कौशल, डॉ. आरएस भोगल, एसबीआई के अधिकारी सुरजीत कुमार, टीकम सिंह गहलोत, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।