मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओवरब्रिज पर ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत, साथी घायल

05:42 AM Jan 01, 2025 IST

घराैंडा, 31 दिसंबर (निस)
घरौंडा में नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा ओवरब्रिज पर पुलिस थाने के सामने हुआ। ट्रक से टकराने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान घरौंडा निवासी कपिल सिंगला के रूप में हुई है। कपिल 30 दिसंबर की शाम अपने साथी शमशाद के साथ बाइक पर सवार होकर करनाल जा रहा था। वह किसी गाड़ी की खरीदारी के लिए निकला था। हादसा उस समय हुआ जब पुलिस थाने के सामने खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई।

Advertisement

परिजनों के परिचित राजेश कुमार ने बताया कि हादसा बेहद भीषण था। कपिल के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी शमशाद को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे करनाल के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। कपिल अपने परिवार में सबसे छोटा था। वह अविवाहित था और दूध की डेयरी चलाने का काम करता था। परिवार में उसकी मां, बड़ा भाई, भाभी और छोटी बहन हैं।

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज किया केस
थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल मोर्चरी हाउस भेजा गया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement