रेवाड़ी, 3 जनवरी (हप्र) यंगमैन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बॉडी बिल्डर अमित स्वामी ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर पड़ रही भीषण ठंड के दौरान शहर की विभिन्न बस्तियों में गरीब लोगों को गर्म कंबल बांटे। अमित स्वामी ने कहा कि जरूरतमंद और निर्धनों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। इससे आत्मिक संतुष्टि मिलती है और मन में सकारात्मक भाव पैदा होते हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरचंद जांगड़ा डहीना, सह-सचिव लीलू शर्मा, रामनिवास, नवरतन शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, कुमारी तमन्ना व कंवर सिंह सैनी आदि उपस्थित थे।