For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसपी ने 21 अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

05:00 AM Jan 21, 2025 IST
एसपी ने 21 अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
रेवाड़ी में सराहनीय कार्य करने पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए एसपी डॉ. मयंक गुप्ता। हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 20 जनवरी (हप्र)
पुलिस लाइन में सोमवार को जवानों की परेड हुई। पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जवानों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जवानों ने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगाई। परेड में रेवाड़ी के सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित पुलिस कार्यालय व जिला में तैनात सभी जवानों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान डायल 112, पीसीआर, राइडर व अन्य वाहनों का निरीक्षण किया। मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ़ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी रेवाड़ी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर मौजूद रहे।परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय काम करने वाले व वारदातों को जल्द हल करने वाले 21 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें सीआईए-2 रेवाड़ी से पीएसआई पवन कुमार, सिपाही पवन कुमार, सीआईए-2 धारूहेड़ा से मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, एएसआई संदीप कुमार के अलावा पीएसआई अक्षय, एएसआई राजेश कुमार, एचसी विकास कुमार, सिपाही पवन कुमार, सिपाही नीरज कुमार व ईएएसआई कुलविन्द्र को सम्मानित किया गया। सीआईए-3 कोसली से एसआई बिरेन्द्र सिंह, पीएसआई अनिल कुमार, एएसआई अमित कुमार, ईएसआई इकबाल मोहम्मद व साइबर सेल रेवाड़ी से सिपाही जसवीर के अलावा पीएसआई सुरेन्द्र कुमार, एएसआई रमेश कुमार, एएसआई संदीप कुमार, सिपाही सतीश कुमार, सिपाही राहुल कुमार व सिटी ट्रैफिक पुलिस से सिपाही विजय कुमार को सम्मानित किया गया।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement