मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसटीएफ ने जोगिंद्र ग्योंग को अदालत में किया पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा

04:35 AM Feb 04, 2025 IST
featuredImage featuredImage
जोगिंद्र ग्योंग

कैथल, 3 फरवरी (हप्र)
फिलीपींस से डिपोर्ट करने के बाद रविवार को दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट से गिरफ्तार गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को कैथल की अदालत ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रविवार देर रात एसटीएफ ने उसे अदालत में पेश किया था। उसे फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने अदालत से उसका पुलिस रिमांड मांगा था। डीसीपी क्राइम सुशील प्रकाश ने बताया कि सोमवार को एसटीएफ उसे हैदराबाद और नेपाल बॉर्डर लेकर जाएगी। जहां उसका फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि गैंगस्टर जोगिंद्र को फिलीपींस से डिपोर्ट करने के बाद रविवार को दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। वह फिलिपींस में किसी अन्य के नाम से व्यापार कर रहा था। ग्योंग पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या एवं फिरौती जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं। वह कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला को धमकी देकर सुर्खियों में आया था। इसके अलावा उसने बिहार के राजद सांसद संजय यादव से भी 20 करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement