मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसकेएम का किसानों से 28 को देशभर में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान

05:00 AM Mar 24, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चंडीगढ़, 23 मार्च (एजेंसी)
प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने पूरे भारत के किसानों से 28 मार्च को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। किसान संघ ने रविवार को बयान में कहा, ‘एसकेएम की राष्ट्रीय समन्वय समिति पूरे भारत के किसानों से 28 मार्च को पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की दमनकारी कार्रवाई के खिलाफ पूरे भारत के जिलों में विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान करती है।’ एसकेएम ने किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और एसकेएम (गैर राजनीतिक) सहित सभी किसान संगठनों और मंचों से साझा मुद्दों पर एकता दिखाने तथा ‘दमन के खिलाफ एकजुट होने’ के लिए आगे आने का आग्रह किया। इस बीच, कई किसान नेताओं के साथ हिरासत में लिए गए जगजीत सिंह डल्लेवाल को रविवार को जालंधर से पटियाला स्थानांतरित कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement