एशिया का सबसे बड़ा म्यूजियम छावनी में : विज
अम्बाला, 14 अगस्त (हप्र)
सुनो भाईयो और बहनों कथा 1857 की, कान खोलकर सुनो कहानी क्रांति के पहले सावन की, यह पंक्तियां आज हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री तथा अम्बाला छावनी के विधायक अनिल विज के समक्ष प्रसिद्ध लेखक एवं अभिनेता अतुल तिवारी ने गुनगुनाईं। विज ने आज निर्माणाधीन शहीद स्मारक में अतुल तिवारी द्वारा शहीद स्मारक के मेमोरियल टॉवर पर प्रोजेक्टर द्वारा दिखाई जाने वाली डाक्यूमेंट्री की पटकथा को सुना। उन्होंने अतुल तिवारी द्वारा लिखी गई पटकथा की तालियां बजाते हुए सराहना की। इसके उपरांत पूर्व मंत्री विज ने पत्रकारों से कहा कि आजादी की पहली लड़ाई का शहीदी स्मारक व एशिया का सबसे बड़ा म्यूजियम अम्बाला छावनी-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया जा रहा है। स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई 1857 में अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी जिसका सम्पूर्ण विवरण यहां पर दिखाया व प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर शहीद स्मारक के निदेशक डा. कुलदीप सैनी, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।