एशियन रोल बाल चैंपियनशिप में अंशिका ने जीता गोल्ड
सोनीपत, 8 जनवरी (हप्र)
टीकाराम कन्या महाविद्यालय की छात्रा अंशिका ने गोवा में आयोजित चौथी एशियन रोल बाल चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 11 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कॉलेज पहुंचने पर अंशिका का जोरदार स्वागत हुआ।
अंशिका के कोच मनीष ने बताया कि अंशिका का फाइनल तक सफल बेहद शानदार रहा। उसने अपने जोरदार खेल के बूते सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसने अपनी प्रतिद्धंदी को कड़े मुकाबले में 3-2 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीत लिया।
कालेज पहुंचने पर प्राचार्य गीता की अगुवाई में अंशिका का फूलमाला पहना और बुके देकर स्वागत किया गया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कड़ी मेहनत और कोच द्वारा दी गई स्तरीय कोचिंग को दिया है।
टीकाराम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान सुरेंद्र दहिया ने भी अंशिका को बधाई दी और बेहतर भविष्य की कामना की है।