मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एलजी ने आप की ‘महिला सम्मान' योजना को लेकर दिए जांच के आदेश

05:00 AM Dec 29, 2024 IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (एजेंसी)
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं की निजी जानकारी एकत्र करने वाले निजी व्यक्तियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उनके कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। आप ने आरोप लगाया कि भाजपा उसकी योजना को रोकना चाहती है और उसे फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार का डर है। उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव इस मामले को मुख्य निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में ला सकते हैं, क्योंकि इस तरह का प्रचार-प्रसार चुनाव से पहले हो रहा है। जांच का आदेश कांग्रेस नेता और नयी दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित की शिकायत के आधार पर दिया गया, जिन्होंने हाल ही में राज निवास में सक्सेना से मुलाकात की थी।

Advertisement

 

भाजपा को हार काडर : केजरीवाल

Advertisement

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा घबरा गई है और विधानसभा चुनाव में हार के डर से वह इस योजना को रोकने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने जांच के लिए उपराज्यपाल द्वारा दिए गए आदेश को भी ‘फर्जी' करार दिया। उन्होंने कहा कि यह वादा एक चुनावी घोषणा थी।

Advertisement