‘एमरजेंसी’: कंगना ने गडकरी के लिए की विशेष स्क्रीनिंग
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (एजेंसी)
अभिनेत्री और भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए अपनी आगामी फिल्म ‘एमरजेंसी’ की विशेष ‘स्क्रीनिंग’ आयोजित की। गडकरी ने नागपुर में फिल्म देखी जिसमें रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। रनौत द्वारा निर्देशित, निर्मित और लिखित ‘एमरजेंसी’ में अनुपम खेर भी हैं। विवादों में घिरी यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।
गडकरी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लोगों से फिल्म देखने का आग्रह किया। रनौत ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘अपना कीमती समय देने लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।' 'एमरजेंसी' में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभा रहे खेर ने कहा कि फिल्म की पहली विशेष स्क्रीनिंग को मिली प्रतिक्रिया 'उत्साहजनक' है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने युवा अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर और सतीश कौशिक ने जगजीवन राम की भूमिका निभाई है।