एमएसपी गारंटी कानून का वादा पूरा करे भाजपा सरकार : सुरजेवाला
नरवाना, 10 जनवरी (निस)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को खनौरी बार्डर पर अामरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान उनके साथ बृजेंद्र सुरजेवाला, हरियाणा कृषक समाज अध्यक्ष ईश्वर नैन, सतबीर दबलैन, नगरपरिषद नरवाना के पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला व भारत भूषण गर्ग, सरपंच एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह मंटा, मनोज नचार, मनजीत बब्बर, मा. अमरीक सिंह, हरबंस विर्क व अन्य मौजूद रहे।
सुरजेवाला ने कहा कि डल्लेवाल की स्थिति गंभीर है और केंद्र सरकार को अड़ियल रुख छोड़ते हुए किसानों की मांगें मानकर तत्काल जगजीत डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाना चाहिए। डल्लेवाल केंद्र सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत किसानों की विभिन्न मांगों के लिए आमरण अनशन पर हैं। सुरजेवाला ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि देश का पेट भरने वाला अन्नदाता आज खुद के हकों के लिए भूखा बैठा है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट और संसद की समिति ने सिफारिशें की हैं, लेकिन केंद्र सरकार अब तक इस पर गंभीर कदम उठाने में असमर्थ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल किसान नेताओं की नहीं, बल्कि पूरे किसान समुदाय की समस्या है। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को न तो किसानों की चिंता है और न ही उनकी मांगों को उठाने वाले नेताओं की। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह न केवल डल्लेवाल की सुनवाई करे, बल्कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान निकाले।