मनीमाजरा (चंडीगढ़) 21 दिसंबर (हप्र ) चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में अपने पसंदीदा पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों को सुनने के लिए शनिवार को करीब 15 से 20 हजार उनके फैन पहुंचे। एपी ढिल्लों ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपने एक से बढ़कर एक मशहूर गीत सुनाकर पंडाल में मौजूद अपने फैंस को नाचने पर मजबूर कर दिया।एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-25 रैली ग्राउंड में हुआ । उन्होंनेे अपने चाहने वालों को एक के बाद एक अपने हिट गीत सुनाए और तालियां बटोरीं। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। एनआईए के गंभीर इनपुट के बाद चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन ने इस आयोजन को सुरक्षित बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।चंडीगढ़ पुलिस ने 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया। इनमें 6 डीएसपी और 10 इंस्पेक्टर के साथ-साथ स्पेशल डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर हर एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे।चंडीगढ़ के बाहर से भी पहुंचे लोगढिल्लों को सुनने के लिए चंडीगढ़ के अलावा पंजाब और हरियाणा के अन्य शहरों के लोग भी चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में पहुंचे और एपी ढिल्लों के गाने सुने। इस दौरान पंडाल के बाहर सड़कों पर भी लोग नाचते नजर आए।