For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचएसजीपीसी चुनाव : रतिया में अब तक 11 ने भरे नामांकन

05:06 AM Dec 29, 2024 IST
एचएसजीपीसी चुनाव   रतिया में अब तक 11 ने भरे नामांकन
Advertisement

रतिया, 28 दिसंबर (निस)
तहसीलदार विजय कुमार व नायब तहसीलदार अशोक कुमार के पास हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव के लिए शनिवार को 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड नंबर 28 रतिया के लिए तहसीलदार विजय कुमार के समक्ष पार्टी पंथक दल झींडा ग्रुप से जरनैल सिंह, आजाद उमीदवार के तौर पर गुरचरण सिंह रतिया व दादू ग्रुप से आजाद उम्मीदवार स्वर्ण सिंह लाली ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड-26 रतनगढ़ के लिए झींडा ग्रुप से गुरचरण सिंह निवासी चिम्मो, हरियाणा सिख पंथक दल से काका सिंह, दादू वाल ग्रुप से आजाद उम्मीदवार सुखपाल सिंह सहोता, आजाद उम्मीदवार राजबीर सिंह बाड़ा व देवेंद्र सिंह चिम्मो ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि एचएस जीएमसी चुनाव के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement