मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एचएसजीएमसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने झोंकी जान

05:04 AM Jan 17, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 16 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव में दो दिन बीच में शेष बचे हैं। कुरुक्षेत्र जिले में चुनाव की दृष्टि से 5 वार्ड बनाए गए हैं। सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत के लिए अपनी पूरी जान झोंक दी है।
थानेसर के वार्ड 15 से चुनावी मैदान में उतरे हरमनप्रीत सिंह और बीबी रविन्द्र कौर अजराना का मुख्य मुकाबला नजर आ रहा है। सिख समाज संस्था से भूपेन्द्र सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हरमनप्रीत जहां गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं, वहीं हरमनप्रीत को हरियाणा सिख पंथक दल तथा शिरोमणी अकाली दल बादल का पूरा समर्थन मिल रहा है। हेमकुंड साहब सेवा समिति के प्रधान तेजिन्द्र सिंह मक्कड़ ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए थानेसर नगर में वोट मांगे तथा रविन्द्र कौर को जितवाने की अपील की। इस दौरान रविन्द्र कौर के पति कंवलजीत सिंह अजराना भी मौजूद रहे। वार्ड 13 शाहबाद में बनाया गया है। शाहबाद के वार्ड से सिख समाज संस्था के अध्यक्ष दीदार सिंह नलवी स्वयं चुनावी मैदान में है। वे भी सिख मतदाताओं से अपने लिए वोट की अपील करने के लिए गांव-गांव घूम रहे हैं। कुरुक्षेत्र जिले के वार्ड 11 पिहोवा, वार्ड 12 मुर्तजापुर, वार्ड 13 शाहबाद, वार्ड 14 लाडवा तथा वार्ड 15 थानेसर है। इस समय चुनाव में पूरी तरह घमासान मचा हुआ है। जगह-जगह उम्मीदवारों के पोस्टर, बैनर तथा हार्डिंग भी लगे हुए हैं। सभी उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement