For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

04:03 AM Jan 08, 2025 IST
एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
Advertisement

चरखी दादरी, 7 जनवरी (हप्र) : चीन में फैले एचएमपीवी वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। ठंड में फैलने वाले एचएमपीवी वायरस को लेकर दादरी जिला में स्वास्थ्य विभाग ने जहां पुख्ता इंतजाम कर लिये हैं वहीं एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वायरस की आहट के चलते सरकारी अस्पतालों में भी जांच करवाने पहुंचे मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है।

Advertisement

सिविल सर्जन राजवेंद्र सिंह ने बताया कि एचएमपीवी वायरस कोराेना की तरह का ही वायरस है और यह बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उमर के लोगों को अपनी चपेट में लेता है। इस वायरस में अक्सर इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण खांसी बुखार और गले में खराश होती है। विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में इस संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। सीएमओ ने बताया कि वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और अलर्ट पर भी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जुकाम खांसी होने पर तुरंत डॉक्टरों की सलाह लें। बचाव के तौर पर लोगों को भीड़ वाली जगह से दूर रहने, हाथ धोने और मास्क पहनने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस तरह के संक्रमण के प्रबंधन के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में सभी चिकित्सा की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement