एक पेड़ मां के नाम अभियान में लगाए 2500 पौधे
पानीपत, 17 अगस्त (वाप्र)
पानीपत डायर्स एसोसिएशन ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का आयोजन किया। इसमें 2500 पेड़ लगाए गए। अभियान में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ ही एचएसवीपी के वन विभाग का सहयोग रहा। अभियान पर्यावरण संरक्षण और मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए शुरू किया गया था।
पानीपत के सेक्टर-29 स्थित सीइटीपी में यह पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन अरोड़ा ने कहा कि उम्मीद है कि यह अभियान पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य की दिशा में एक कदम होगा। नितिन अरोड़ा ने कहा कि अभियान हमारे पर्यावरण और मां के प्रति हमारे सम्मान को दर्शाता है। पौधारोपण करने वालों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र चहल, एसडीओ कुलदीप एचएसआईआईडीसी के मनजीत बलाहरा, वन विभाग से सुरेंद्र सहित दीपक बजाज, संजीव, विकास चचरा, भारत बांगा, मनीष, अंकुर गुप्ता, भीम राणा, कमल भ्याना, शिव मल्होत्रा, डा. अनिल, राजपाल, रामप्रताप शामिल रहे।