उपायुक्त मनदीप कौर ने रतिया के गांव भरपूर में किया रात्रि प्रवास
रतिया, 15 जनवरी (निस)
रतिया खंड के गांव भरपूर में उपायुक्त मनदीप कौर ने मंगलवार को रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ मिलकर नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीणों तक सभी योजनाओं और सेवाओं को सुलभ और प्रभावी ढंग से पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर गांव में मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मनाया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं साझा की, जिनमें पेयजल, सड़क, सिंचाई, बिजली, पेंशन, आवास योजना का लाभ और स्वच्छता जैसे विषय प्रमुख रहे।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और ग्रे वाटर मैनेजमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भरपूर गांव के तालाब को अमृत सरोवर योजना के तहत शामिल किया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त मनदीप कौर ने पंचायती राज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तालाब के पानी को ट्रीट करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाए। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि ग्रे वाटर मैनेजमेंट के माध्यम से न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि यह ग्रामीणों के लिए एक स्थायी जल संसाधन के रूप में भी काम करेगा।
ग्राम सचिवालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण
गांव भरपूर में अपने रात्रि प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त ने आज गांव भरपूर का दौरा किया और ग्राम सचिवालय तथा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने ग्राम सचिवालय में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उपायुक्त ने गांव में एक ई-लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, अंडर ट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, एसडीएम जगदीश चंद्र, डीएमसी संजय बिश्नोई, डीआरडीए के सीईओ सुरेश कुमार, डीएसपी संजय कुमार, सरपंच ज्योति भारती, दिनेश भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।