उद्यान विश्वविद्यालय किसानों को उपलब्ध करवा रहा नयी तकनीक : प्रो. सुरेश मल्होत्रा
करनाल, 22 मार्च (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल किसान भाइयों को बागवानी की खेती के लिए तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं, जिससे बागवानी खेती की ओर किसानों का रुझान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके आने वाले दिनों में बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि घरौंडा स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में तीन दिवसीय 11 वां मेगा सब्जी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है, इस एक्सपो में एमएचयू तकनीकी प्रायोजक है। एमएचयू के वैज्ञानिक किसानों तक नवीनतम जानकारी पहुंचाने के लिए विभिन्न विषयों जैसे सब्जी, मधुमक्खी, मशरूम, फलों से बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पाद, फूलों के पौधों से बनाए जाने वाले उत्पादों, आलू आदि सभी विषयों पर सेमिनार और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं। सेमिनार में एमएचयू के विशेषज्ञ बहुत ही सरल शब्दों में किसानों को लाभदायक जानकारियां साझा की। किसान भी एक्सपो में पहुंचकर खासे उत्साहित नजर आ रहे है।
कुलपति ने कहा कि महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल ओर उद्यान विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त रूप से विभिन्न तकनीकों और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी लगाई हैं। जहां पर किसानों जानकारियां हासिल कर रहे है जैसे मशरूम उत्पादन और बनाए गए मूल्य सर्वधित उत्पाद जैसे कि बनाए गए कैप्सूल, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है, इनके बारे में जानकारियां ले रहे हैं।
इसके अलावा फूलों को सुखाकर तैयार फोटो फ्रेम प्रदर्शित किए गए हैं, जो किसान भाई और महिलाओं को काफी पंसद आ रहे है। एमएचयू के विशेषज्ञ बता रहे है इन्हें बनाकर महिलाएं व किसान काफी आमदनी कर सकते हैं। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
कुलपति ने बताया कि सब्जी एक्सपो मेले का उद्देश्य प्रदेश भर में बागवानी फसलों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत दिवस प्रस्तुत बजट 2025-26 में बागवानी क्षेत्र के लिए लगभग 14 घोषणाएं की गई हैं। इसके साथ ही किसानों के हित के लिए बागवानी को बढ़ावा देने क लिए नई बागवानी नीति की भी घोषणा की गई है।