मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उत्तराधिकारी की तलाश की कोई जरूरत नहीं : फडणवीस, बोले

05:00 AM Apr 01, 2025 IST
featuredImage featuredImage
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस नागपुर में सोमवार काे एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। -प्रेट्र

नागपुर/मुंबई, 31 मार्च (एजेंसी)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर लगायी जा रही अटकलों को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि मोदी 2029 के बाद भी कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे।
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। फडणवीस ने राउत के इस दावे पर नागपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘2029 में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।’
आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री की सेवानिवृत्ति संबंधी किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है। फडणवीस ने जोर देकर कहा, ‘उनके (मोदी के) उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। वह हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में उचित नहीं है।
राउत ने दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर कहा, ‘हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित होते हैं, तो उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है। वह (जिसकी बात कर रहे हैं) मुगल संस्कृति है। अभी उस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है।’
राउत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है। राज्यसभा सदस्य ने दावा किया, ‘संभवत: वह (मोदी) रविवार को अपना सेवानिवृत्ति आवेदन देने के लिए आरएसएस मुख्यालय गए होंगे।’ राउत का इशारा सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओं की ओर था, जो 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में यह तीसरा कार्यकाल है और इस वर्ष सितंबर में वह 75 वर्ष के हो जाएंगे।
राउत ने दावा किया कि आरएसएस ने मोदी को ‘75 वर्ष के नियम’ की याद दिलाई है। राज्यसभा सदस्य ने दावा किया, ‘ऐसा लगता है कि मोदी के उत्तराधिकारी का फैसला आरएसएस द्वारा किया जाएगा, यही कारण है कि मोदी को (आरएसएस मुख्यालय में) बुलाया गया और चर्चा हुई। संघ की चर्चाएं बंद दरवाजों के पीछे होती हैं। संकेत बहुत स्पष्ट हैं। संघ अगले नेता के बारे में फैसला करेगा और वह नेता महाराष्ट्र से हो
सकता है।’

Advertisement

Advertisement