दिल्ली, 19 जनवरी (ट्रिन्यू)हरियाणा के सहकारिता, कारागर, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि आम आदमी पार्टी (आप) और अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचने नहीं दिया। इससे दिल्ली में विकास ठहर गया है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता आप'दा से छुटकारा चाहती है और भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है, जिससे डबल इंजन की सरकार में दिल्ली के विकास का पहिया तेजी से घूम सके।रविवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा दिल्ली राज्य ब्राह्मण समाज द्वारा रोहिणी सेक्टर-6 में भगवान परशुराम की मूर्ति अनावरण में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। अरविंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता आज बदलाव चाहती है, क्योंकि जनता की समझ में आ चुका है कि आम आदमी पार्टी की खींचतान में दिल्ली में विकास ठहर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार ने हमेशा चाहा है कि देश में समान तरीके से विकास हो और केंद्र की योजनाओं का लाभ हर राज्य के पात्र नागरिकों को मिले। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान कहा कि जिस भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है, वहां पूर्व सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को नहीं बदला जाता।अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम से हमें अदम्य धैर्य, साहस, पराक्रम, त्याग और विरिक्त भाव की सीख मिलती है और हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने का साहस मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते भारत का नाम विश्व पटल पर आगे बढ़ा है और देश विश्व गुरु की तरफ बढ़ रहा है। इस अवसर पर दिल्ली राज्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेश मुदगिल, जयभगवान शर्मा, अनिल शर्मा, मनोज कुमार, अश्विनी शर्मा उपस्थित रहे।केजरीवाल ने केंद्र योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने दियाअरविंद शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के झूठ को जनता समझ चुकी है। केजरीवाल ने केंद्र योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, गरीबों, एससी-बीसी, खिलाड़ियों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया, जिससे करोड़ों नागरिक पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रहे।