मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आदमपुर में करोड़ों रुपये के बिजली के नए कार्य पूरे हुए : कुलदीप बिश्नोई

04:23 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage
हिसार में मंगलवार को भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए। हप्र
हिसार, 15 अप्रैल (हप्र)भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा सरकार में युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई व उनके निरंतर प्रयासों से आदमपुर मंडी एवं आसपास के कई गांवों में बिजली से संबंधित समस्याओं का निवारण करते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूरे हुए हैं और कई कार्यों की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, जिन पर कार्य शुरू होने वाला है। वे आदमपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे।
Advertisement

इस कड़ी में मंडी आदमपुर स्थित सामान्य अस्पताल में 2 लाख, 35 हजार, 509 रुपए की लागत से 50 एमएम की नई केबल बिछाई गई है व खराब कंडक्टर को बदला गया है। मॉडल टाउन के अंदर 3 लाख, 21 हजार, 610 रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर के पास 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है, खैरमपुर में मखनलाल भादू व अन्य की ढाणियों में कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए 2 लाख, 85 हजार, 602 रुपए की लागत से 25केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है।

इसी तरह 1 करोड़, 35 लाख, 55 हजार, 900 रुपए की लागत से मंडी आदमपुर में बिजली घर से लेकर गोपीराम धर्मशाला तक नया फीडर निकाला जा रहा है।

Advertisement

इसी प्रकार आदमपुर के कीर्ति नगर, शिव कॉलोनी, गर्ल्स स्कूल के गेट के पास, चौधरीवाली गांव, भादरा फाटक के पास, फसाराम पार्क के पास, रेलवे स्टेशन के पीछे और अनाज मंडी की बिजली समस्या दूर करने के लिए भी लाखों रुपये के कार्य संपन्न हुए हैं। बिजली विभाग से संबंधित अन्य कार्य भी जल्द शुरू होने वाले हैं। कुलदीप बिश्नोई एवं भव्य बिश्नोई निरंतर आदमपुर की बिजली से संबंधित मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयासरत हैं।

 

 

Advertisement