आदमपुर में करोड़ों रुपये के बिजली के नए कार्य पूरे हुए : कुलदीप बिश्नोई
इस कड़ी में मंडी आदमपुर स्थित सामान्य अस्पताल में 2 लाख, 35 हजार, 509 रुपए की लागत से 50 एमएम की नई केबल बिछाई गई है व खराब कंडक्टर को बदला गया है। मॉडल टाउन के अंदर 3 लाख, 21 हजार, 610 रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर के पास 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है, खैरमपुर में मखनलाल भादू व अन्य की ढाणियों में कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए 2 लाख, 85 हजार, 602 रुपए की लागत से 25केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
इसी तरह 1 करोड़, 35 लाख, 55 हजार, 900 रुपए की लागत से मंडी आदमपुर में बिजली घर से लेकर गोपीराम धर्मशाला तक नया फीडर निकाला जा रहा है।
इसी प्रकार आदमपुर के कीर्ति नगर, शिव कॉलोनी, गर्ल्स स्कूल के गेट के पास, चौधरीवाली गांव, भादरा फाटक के पास, फसाराम पार्क के पास, रेलवे स्टेशन के पीछे और अनाज मंडी की बिजली समस्या दूर करने के लिए भी लाखों रुपये के कार्य संपन्न हुए हैं। बिजली विभाग से संबंधित अन्य कार्य भी जल्द शुरू होने वाले हैं। कुलदीप बिश्नोई एवं भव्य बिश्नोई निरंतर आदमपुर की बिजली से संबंधित मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयासरत हैं।