नरवाना, 28 अप्रैल (निस)आर्य समाज नरवाना के द्वारा पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और प्रधान चंद्रकांत आर्य के मार्गदर्शन में तीनों शिक्षण संस्थाओं ने आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन रैली निकाली। इसमें पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारों के साथ शहर भर में तीनों स्कूलों के बच्चों के द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर प्रोफेसर जयपाल आर्य, तेजपाल आर्य ललित आर्य, नवीन आर्य, राजवीर आर्य, धर्मपाल आर्य, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल प्राचार्या सीमा आर्या, आर्य कन्या महाविद्यालय प्राचार्या मीना आर्या, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य मनोज कुमार तथा तीनों शिक्षण विद्यालयों का समस्त स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।