For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती थोपा जा रहा क्रैच और प्ले स्कूल का भार : कमलेश देवी

05:38 AM Dec 26, 2024 IST
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती थोपा जा रहा क्रैच और प्ले स्कूल का भार   कमलेश देवी
यमुनानगर में बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान नारेबाजी करतीं आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की पदाधिकारी।-हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 25 दिसंबर (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन के बैनर तले राज्य प्रधान कमलेश देवी की अध्यक्षता में राज्य कमेटी की मीटिंग की गई। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के बारे में विचार किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन पर क्रैच और प्ले स्कूल के कार्य का भार जबरदस्ती थोपा जा रहा है। यह बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। यदि सरकार आंगनवाड़ी केंद्र को क्रैच में बदलना ही चाहती है तो कार्यकर्ता को पूरा ग्रेड दिया जाए।
उन्होंने कहा कि ना तो सरकार ने कोई पॉलिसी बनाई है, न ही सरकार ने जगह मुहैया कराई है। सारी जिम्मेदारी वर्कर के कंधे पर डाल दी है। सरकार ने प्ले स्कूल का कार्य भी धीरे-धीरे एनजीओ के अंतर्गत कर दिया है। इसका भी आंगनवाड़ी वर्कर पुरजोर विरोध करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर रही है, उसी तर्ज पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी नियमित कर्मचारी घोषित करें, गुजरात हाईकोर्ट में जो सरकारी कर्मचारी बनाने का फैसला दिया है, वह भी लागू किया जाए, उच्च न्यायालय ने जो ग्रेच्युटी देने का फैसला लिया है वह भी जल्द लागू किया जाए, 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर के मानदेय में 1500 और हेल्पर के मानदेय में 750 की वृद्धि की गई थी जो कि हरियाणा में आज तक लागू नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि यूनियन ने फैसला लिया है कि यदि इन समस्याओं का समाधान न किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। यूनियन में आगामी 3 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया। कमेटी की चेयरमैन जगमति मलिक ने कहा कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे। मीटिंग में हिसार से विमला राठी, अंबाला से अनुपमा सैनी, पलविंदर कौर, प्रदीप कौर, रेखा, अंजलि, मनजीत, यमुनानगर से कमलेश देवी, मिथिलेश गुप्ता, रितु गुप्ता, बबीता शर्मा, चंचल रानी, सरबजीत, भिवानी से मुन्नी देवी, ललिता, सोनीपत से राजबाला, जींद से राजबाला शर्मा, हिसार से जगमति ,सिरसा से मनप्रीत, फतेहाबाद से मोनिका उपस्थित रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement