For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डल्लेवाल का अनशन समाप्त न करवाया तो देशभर में भड़केगा आंदोलन

05:24 AM Dec 26, 2024 IST
डल्लेवाल का अनशन समाप्त न करवाया तो देशभर में भड़केगा आंदोलन
Advertisement

कैथल, 25 दिसंबर (हप्र) यदि केंद्र की भाजपा सरकार ने अविलंब किसानों की मांगें मानकर 29 दिन से चल रहा जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन समाप्त नहीं करवाया तो किसान आंदोलन पूरे देश मे भड़क जाएगा। यह चेतावनी बैनीवाल खाप के प्रांतीय प्रधान भरत सिंह बैनीवाल ने जाट धर्मशाला कैथल में जिला यमुनानगर व जिला कैथल की बैनीवाल खापों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए सरकार को दी। बैठक जिला प्रधान डा. रमेश्वर बैनीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत पर चिंता व्यक्त की गई व ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना की गई। उन्होंने प्रदेश भर में बैनीवाल खाप की तमाम जिला यूनिटों को किसान आंदोलन में भाग लेने की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए सुलतान सिंह बैनीवाल व सुरजीत सिंह बैनीवाल ने प्रदेशभर के बैनीवालों से अपनी खाप के साथ जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति खाप के पद व ताकत को किसी राजनीतिक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए दुरुपयोग करता है तो खाप उसका कड़ा संज्ञान लेगी तथा समाज द्वारा बहिष्कृत व सजायफ्ता खाप का प्रधान नहीं हो सकता। आज की बैठक को गुरदेव बैनीवाल, जसमेर देवीगढ़, रोहित बैनीवाल जाखौली, सुभाष बुढ़ाखेड़ा, अमित बैनीवाल, हरदीप पाड़ला, गुरपाल सिंह गगड़पुर, ताराचंद व जसबीर चन्दना इत्यादि ने भी भाग लिया।
बैठक में ये भी लिए गए निर्णय
डा. रामेश्वर आर्य व प्रोफेसर रामफल बुढ़ाखेड़ा ने बैठक के निर्णयों के जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मृत्युभोज पर रोक लगाने, समाज में मृतक का शोक 7 दिन तक रखने, तेरहवीं 7 दिन की करने, शादि में डीजे न बजाने, भ्रूण हत्या को पाप बताने, समगोत्र गांव की गांव व गुहांड में शादी की किसी को इजाजत न देने, लिव इन रिलेशनशिप का कड़ा विरोध करने, बच्चों की शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने तथा समाज में नशा रोकने के भरसक प्रयास करने व प्रस्तावित चबूतरे को भी सहमति दी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement