मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अश्विन ने चौंकाया, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

05:00 AM Dec 19, 2024 IST
विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन। (-फाइल फोटो प्रेट्र)
ब्रिसबेन, 18 दिसंबर (एजेंसी)भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (38) ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला के बीच में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेटर के तौर पर उनके भीतर अभी पंच बाकी है, वह क्लब स्तर पर उसे दिखाना चाहेंगे।संन्यास की घोषणा से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक नजर आये। कोहली ने उनके कंधे पर हाथ रखा और अश्विन अपनी आंखें पोछते दिखे।
Advertisement

अश्विन ने एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था। पिछले तीन टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं देखकर शायद उन्होंने यह फैसला लिया।ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेंस में अश्विन ने कहा, ‘यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है। मैंने अपने करियर का पूरा मजा लिया। रोहित और बाकी खिलाड़ियों के साथ मेरी कई यादें हैं। सबसे पहले बीसीसीआई और अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दूंगा। रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा जिन्होंने विकेट के आसपास कैच लपककर मुझे विकेट दिलाये।’

उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह भावुक पल है, मुझे माफ कीजिये कि सवाल नहीं ले सकूंगा।अश्विन का फैसला भले ही चौकाने वाला रहा हो, लेकिन रोहित ने बताया कि पर्थ टेस्ट के दौरान इस बारे में बात हुई थी। बीसीसीआई ने एक्स पर अश्विन को शानदार करियर पर बधाई देते हुए लिखा, ‘अश्विन निपुणता, कौशल, प्रतिभा और नवीनता का पर्याय रहे हैं।’

Advertisement

765 विकेट : कुंबले के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 765 विकेट के साथ अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 24 के औसत से 537 विकेट, 116 वनडे में 156, जबकि 65 टी20 में 72 विकेट चटकाए। उन्होंने 2010 में वनडे और 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। सीमित ओवरों के प्रारूप में वह 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा थे।

सचिन ने सराहा

सचिन तेंदुलकर ने अश्विन की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कैरम बॉल को बेहतरीन तरीके से फेंकने से लेकर महत्वपूर्ण रन बनाने तक, आपने हमेशा जीत का रास्ता ढूंढ़ लिया। आपकी यात्रा से पता चलता है कि सच्ची महानता प्रयोग करने और खुद को विकसित करने से कभी नहीं डरने में निहित है। आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी।’

कोहली ने कहा- हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त

विराट कोहली ने लिखा, ‘ऐश (अश्विन) मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपके कौशल और मैच जीतने में योगदान का कोई जवाब नहीं है। आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त।’

गंभीर ने कहा- आपकी कमी खलेगी भाई

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है जिसके बदले मैं कुछ और नहीं चाहूंगा। मुझे पता है कि गेंदबाजों की आने वाली पीढ़ियां कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! आपकी कमी खलेगी भाई।’

अनिल कुंबले ने लिखा, ‘आपकी यात्रा असाधारण रही है। 700 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट और एक बेहतरीन क्रिकेट दिमाग के साथ, आप मैदान पर खेलने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।’

Advertisement
Tags :
क्रिकेटरविचंद्रन अश्विनसंन्यास,