इन्द्री, 27 दिसंबर (निस) हरियाणा सिविल सेवा वर्ष 2019 बैच के अधिकारी अशोक कुमार ने इन्द्री के एसडीएम का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे कुरुक्षेत्र में जिला परिषद के सीईओ के पद पर कार्यरत थे, वे प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि वे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे जनता को अपने कार्य करवाने में किसी प्रकार की समस्या न आने दें और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से हर अधिकारी एवं कर्मचारी को पूरा सहयोग मिलता रहेगा ताकि हम मिल कर जनता को अच्छा प्रशासन दे सके।