चरखी दादरी, 23 दिसंबर (हप्र)शहर में सोमवार को अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई है। नगर परिषद की टीम ने वाल्मीकि नगर में कॉलेज रोड पर मीट शॉप व दूसरे अवैध कब्जों को हटाया है। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मीट शॉप व खोखे चलाने वाले लोगों ने पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बताते हुए रोष जताया है।बता दें कि चरखी दादरी नगर परिषद एसडीओ जोगेंद्र की अगुवाई में नगर परिषद की टीम सोमवार को पुलिस बल, जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वाल्मीकि नगर पहुंची। जहां कॉलेज रोड के साथ में नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से लगाए मीट के खोखे व दुकानों को तोड़ा गया। वहां रखे सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर अपने साथ ले गई। मीट शॉप संचालकों ने कार्रवाई को लेकर रोष जताया है और रिहायशी मकान तोड़ने का आरोप लगाया।मीट शॉप संचालक शंकर ने कहा कि मीट शॉप संचालकों को निशाना बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेल्टर हाउस जर्जर हाल में प्रशासन इस ओर ध्यान देने की बजाय गरीब मीट शॉप संचालकों को परेशान कर रही हैं। उसने कहा कि कुछ समय पहले वहां दुकानें शिफ्ट की गई थीं, लेकिन वहां पर दो लोगों के मर्डर हुए थे जिनकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है।सरकारी जमीन से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे : एसडीओचरखी दादरी नगर परिषद के एसडीओ जोगेंद्र संधू ने कहा कि लोगों को पहले नोटिस दिए जा चुके हैं और एनाउसमेंट भी करवाई है, लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस कारण कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन को शहर में कब्जा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए वाल्मीकि नगर से शुरुआत की गई है। जब तक सभी जगह से अवैध कब्जे नहीं हटाए जाएंगे तब तक कार्रवाई जारी रहेगी। कोई रिहायशी मकान नहीं तोड़ा गया है।