मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध कब्जाधारियों ने किया नगरपालिका की करोड़ों की जमीन पर कब्जा

05:42 AM Dec 19, 2024 IST

रोहतक, 18 दिसंबर (हप्र)
इसे अधिकारियों की लापरवाही कहा जाए या मिलीभगत! महम में नगरपालिका की करोड़ों रुपए की जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जे किये हुए हैं। यहां तक कि गोहाना रोड पर स्थित माडल स्कूल के पीछे नगरपालिका की करीब 9 एकड़ जमीन पर 60-70 लोगों ने पक्के मकान बना डाले, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं। शहर में कई जगह चारदीवारी के साथ-साथ लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए। खेल स्टेडियम के सामने व सैमाण चौक पर स्थित माल भाड़े के वाहनों से टैक्स (चुंगी) वसूली करने के लिए बनाई गई दो दुकानें गायब ही हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों जगहों की जमीन को नजदीक लगते मकान मालिकों ने अपनी प्राॅपर्टी में मिला लिया। इसके अलावा गोहाना रोड पर माडल स्कूल के पीछे करीब 9 एकड़ नगरपालिका की जमीन पर 60-70 लोगों ने मिलीभगत कर पक्के मकान बना डाले। हैरत की बात तो यह है कि मकान बनाने के साथ-साथ उन्होंने बिजली-पानी के कनेक्शन भी लगवा लिए।
शहरवासी सुंदर, मनोज, सुशील का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में नगरपालिका अधिकारियों व अध्यक्ष की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। राजेश शर्मा का कहना है कि फरमाना चुंगी पानी बूस्टर के सामने भी नगरपालिका की काफी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कई बार नपा अधिकारियों को शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि कब्जाधारी शहर में नगरपालिका की करोड़ों रुपए की जमीन दबाए हुए हैं मगर अधिकारी उसको छुड़वाने का कोई प्रयास नहीं कर रहे। कोर्ट में जिस जमीन का केस जीत चुके हैं उसे भी नहीं छुड़वाया जा रहा। स्थानीय कोर्ट में नपा का केस लड़ने वाले अधिवक्ता जितेन्द्र सैनी का कहना है कि फिलहाल 31 केस कोर्ट में कब्जाधारियों के खिलाफ चल रहे हैं। कई जमीनें छुड़वाई भी जा चुकी हैं।

Advertisement

क्या बोले अधिकारी

नगरपालिका एमई (एसडीओ) अशोक हुड्डा ने बताया कि गोहाना रोड माडल स्कूल के पीछे की जमीन का सर्वे हो चुका है। कब्जा हटवाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।

Advertisement

Advertisement