For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : एसपीआर के किनारे अवैध स्थायी संरचनाएं की ध्वस्त

08:23 AM Dec 19, 2024 IST
haryana news   एसपीआर के किनारे अवैध स्थायी संरचनाएं की ध्वस्त
गुरुग्राम में बुधवार को जीएमडीए का अतिक्रमण हटाओ दस्ता एसपीआर पर अवैध निर्माण तोड़ते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 18 दिसंबर (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा बुधवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसमें जीएमडीए इंर्फोसमेंट टीम द्वारा साउथर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर आखिरी अवैध स्थायी संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया। इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए इस खंड पर चलाया गया दूसरा अभियान था।
हरियाणा सरकार ने उन मालिकों को वैकल्पिक प्लाट दिए थे जिनकी जमीन एसपीआर के संरेखण और मार्गाधिकार के साथ आती थी, जब एसपीआर का सीमांकन किया गया था। कब्जा दिए जाने के बावजूद मालिकों ने पिछले दो वर्षों से जमीन पर कब्जा करना जारी रखा और एसपीआर के साथ मुख्य सड़क पर रामबीर की ढाणी में स्थायी निर्माण को कब्जेदारों द्वारा ध्वस्त नहीं गया था।
डीटीपी, आर.एस. बाठ ने कहा कि जीएमडीए की इंर्फोसमेंट टीम ने बुधवार को रामबीर की ढाणी में 10 बड़े अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया, जो एसपीआर के पूरे 12 किलोमीटर क्षेत्र में मौजूद एकमात्र अवैध स्थायी निर्माण थे। उल्लंघनकर्ताओं को अभियान से पहले परिसर खाली करने के लिए अग्रिम सूचना और समय दिया गया था। ये निर्माण जीएमडीए के 30 मीटर के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में विकसित किए गए थे।

Advertisement

जनवरी तक जारी रहेगा अभियान

आज के अभियान में जीएमडीए के इंर्फोसमेंट टीम के साथ 100 पुलिसकर्मी शामिल थे। इसका नेतृत्व जीएमडीए के डीटीपी और गुरुग्राम में अतिक्रमण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी आर.एस.बाठ ने किया। अभियान के दौरान 4 जेसीबी भी तैनात की गईं। जीएमडीए सभी अवैध अस्थायी संरचनाओं को हटाने और अगले साल जनवरी के अंत तक एसपीआर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान जारी रखेगा। इससे यातायात प्रबंधन में सुधार होगा और जीएमडीए द्वारा ग्रीन बेल्ट के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement