अमित शाह के खिलाफ सड़कों पर उतरे बसपा कार्यकर्ता
झज्जर, 24 दिसंबर (हप्र)
पिछले दिनों संसद में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर लग रहे आरोपों के चलते मंगलवार को बसपा कार्यकर्ता भी भड़क गए। उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री के खिलाफ झज्जर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और बाद में लघु सचिवालय पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि अमित शाह बाबा साहेब को लेकर की गई टिप्पणी पर देश के लोगों से माफी मांगें। बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के खिलाफ अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के खिलाफ की गई टिप्पणी वैसे तो क्षमायोग्य नहीं है, लेकिन यदि अमित शाह को अपने पद पर बने रहना है तो उन्हें जल्द से जल्द देश के लोगों से माफी मांगनी होगी। उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री से अपने पद से त्यागपत्र देजाने की भी मांग की। बसपा नेता प्रवीण कुमार ने इस दौरान कहा कि मंगलवार को किए गए प्रदर्शन में बसपा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। पूरे देश के लोगों में अमित शाह के खिलाफ भारी रोष है। उन्होेंने यह भी चेतावनी दी कि यदि अमित शाह अपनी टिप्पणी पर माफी नहीं मांगते हैं तो बसपा कार्यकर्ता एक बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।