अमित बिंदल ने कहा- होटल में ही मौजूद थे बड़ौली व मित्तल
सोनीपत, 16 जनवरी (हप्र)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और जयभगवान उर्फ रॉकी मित्तल पर हिमाचल प्रदेश के कसौली में दर्ज रेप मामले में आए दिन नए बयान सामने आ रहे हैं। पंचकूला में बुधवार को पीडि़ता की सहेली द्वारा खुलासा किए जाने के बाद अब मामले के अहम किरदार बताए जा रहे सोनीपत निवासी भाजपा नेता अमित बिंदल ने भी मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी है।
अमित बिंदल ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वे अपनी महिला मित्र के साथ हिमाचल प्रदेश के कसौली में घूमने गए थे। यहां वे जिस होटल में ठहरे थे, वहां उन्हें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व रॉकी मित्तल भी मिले थे। पीडि़त महिला ने जो आरोप लगाए हैं, उनके बारे में वे नहीं जानते। क्योंकि बंद कमरे में क्या हुआ, इसकी उन्हें खबर नहीं। यह बात जरूर है कि कसौली पुलिस ने उन्हें गवाही के लिए बुलाया था, जिस पर उन्होंने पुलिस थाना में पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवा दिए थे। अब क्या हुआ, क्या नहीं हुआ, यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।
उन्होंने बताया कि पीडि़ता उसके पास काम करती थी और इसी वजह से उसकी जानकार है। ऐसे में वे दोनों घूमने के उद्देश्य से कसौली गए थे। वहीं, पंचकूला में बुधवार को प्रेस के सामने आई महिला को पहचानने से अमित बिंदल ने इंकार कर दिया है। अमित का कहना है कि वह उक्त महिला को नहीं जानते। उसके बारे में कुछ नहीं कह सकते।
यहां बता दें कि पंचकूला में महिला ने पत्रकारों के सामने कहा था कि उसने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म होते नहीं देखा। गवाहों में उसका नाम बेवजह लिखवा दिया गया। साथ ही अमित बिंदल ने रॉकी मित्तल के बयानों को बेतुका बताया और कहा कि रॉकी का कोई आधार नहीं है। वह पहले भी विवादों में रहा है। बिंदल ने आशंका जताई कि इस मामले में गवाही देने के बाद से उन्हें आशंका है कि उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है।