मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अजरबैजान का विमान क्रैश, 38 मरे

05:00 AM Dec 26, 2024 IST
कजाखस्तान के शहर अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त विमान। -रॉयटर्स

मास्को, 25 दिसंबर (एजेंसी)
अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान बुधवार को कजाखस्तान के शहर अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 38 लोगों की मौत हो गयी। कजाखस्तान के आपात मंत्रालय ने कहा कि विमान में चालक दल के पांच सदस्यों समेत 67 लोग सवार थे। विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी की उड़ान भरी थी। दुर्घटना के वीडियो में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते हुए और उसमें आग लगते हुए देखा जा सकता है। रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने उसे अकताऊ की ओर मोड़ने का फैसला किया और आपात स्थिति में उसे उतारना पड़ा।

Advertisement

Advertisement