अग्रोहा टीलें की खुदाई में कई चीजें निकली : गर्ग
01:13 AM Mar 20, 2025 IST
हिसार, 19 मार्च (हप्र) वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा टीलें की खुदाई पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने मीटिंग के उपरांत अग्रोहा टीलें की खुदाई का जायजा लिया। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीला जो 125 एकड़ में महाराजा अग्रसेन का महल था, उस टीलें में भारी तादाद में प्राचीन चीजें खुदाई में निकलेगी जबकि टीलें की खुदाई पहले 1978 से 1981 तक हुई थी। उस समय भी भारी मात्रा में चीजें निकली थी। अब सरकार ने जो अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम शुरू करने पर भी काफी सामान निकला है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम तेजी से करना चाहिए। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्मनगरी है और देश की जनता की अस्था अग्रोहा धाम के साथ जुड़ी हुई है। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी इसलिए 30 एकड़ में महाराजा अग्रसेन के नाम पर भव्य अग्रोहा धाम बनाया हुआ है और महाराजा अग्रसेन के नाम पर 30 करोड़ रुपए की लागत से दो भव्य म्यूजियम अग्रोहा धाम में बनाए गए है। जिसमें महाराजा अग्रसेन की पूरी जीवनी की जानकारी दी जाएगी। म्यूजियम के साथ करोड़ो रुपए की लागत से 1250 व्यक्तियों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम और विवाह-शादी व अन्य कार्यक्रमों के लिए बैंकट हॉल बनाया गया है।इस अवसर पर चूडिय़ां राम गोयल, ऋषि राज गर्ग, अनंत अग्रवाल, निरंजन गोयल, अजय अग्रवाल देहली, अजय अग्रवाल देहली, सुभाष अग्रवाल पंजाब, प्रकाश अग्रवाल यूपी, डाक्टर आनन्द जैन राजस्थान, विनोद गोयल गुजरात, कृष्ण गोयल चंडीगढ़ आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
Advertisement
Advertisement
Advertisement